नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में तबाही मचा रही है। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र राज्य हैं, जहां पर रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं।
कोरोना की बेकाबू रफ्तार से ज्यादातर लोग काफी तनाव में हैं। इस बीच एक आंकड़ा सामने आया है, जिससे काफी हद तक लोगों की टेंशन काफी दूर हो सकती है। दरअसल, कोरोना के चलते ज्यादातर लोग ठीक हो जा रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु की दर 1.12 फीसदी है, जिसका मतलब यह है कि तकरीबन 99 फीसदी मरीज बीमारी को हराकर ठीक हो रहे हैं।
इसका मतलब बाकी लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर ठीक हो रहे हैं। इसके अलावा आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 85-90 फीसदी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
ऑक्सीजन की हो रही किल्लत के बीच राहत देने वाली बात यह भी है कि काफी कम लोगों को ही मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। ज्यादातर लोग मेडिकल ऑक्सीजन और अस्पताल में जाए बिना ही घर पर रहकर ठीक हो जा रहे हैं।