नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। भारत हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
आकंड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन 3.52 लाख नए सामने आए। बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सलाह दी है कि यह ऐसा समय है कि लोगों को घर के भीतर भी मास्क पहनना चाहिए।
सरकार ने टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने की पैरवी की और कहा कि महिलाएं माहवारी के समय टीके की खुराक ले सकती हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई लोग डर से अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि डॉक्टरों की सलाह पर ही अस्पताल में भर्ती होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है तो एक संक्रमित मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ऐसे में अगर कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन किया जाता है तो यह खतरा तीस प्रतिशत तक कम हो सकता है।