नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लोगों को बड़ी संख्या में अपना शिकार बना रही है। तेजी से फैल रहे इस वायरस की वजह से देश में हर दिन 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। इस बीच मंगलवार को एक राहत की खबर आई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3.23 लाख नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा एक दिन पहले आए नए मरीजों से थोड़ा कम है।
हालांकि मौतों का आंकड़ा भारत में कम होता नहीं दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन 2771 लोगों की इस वायरस की वजह से जान चली गई। कोरोना के नए आंकड़ों में कमी का एक मुख्य कारण महाराष्ट्र और दिल्ली में कम आए केस हैं।
दोनों ही जगह बीते दिन औसत की तुलना में कम केस सामने आए। महाराष्ट्र में बीते दिन 48 हजार के करीब केस आए, काफी दिनों के बाद यहां आंकड़ा 50 हजार से कम पहुंचा है। वहीं, दिल्ली में भी 20 हजार के करीब केस दर्ज किए गए, यहां भी हाल के दिनों में औसतन 25 हजार केस आ रहे थे।