मुंबई। आईपीएल सीजन 14 के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 69 रनों से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गए मैच में
चेन्नई ने बैंगलोर के सामने 192 रन का लक्ष्य दिया जिसे आरसीबी हासिल नहीं कर सकी। चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आरसीबी को चारों खाने चित कर दिया।
सीएसके की तरफ से रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेलते हुए नॉटआउट 62 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 3 अहम विकेट भी चटकाए। जडेजा के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 50 रन बनाए।