जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। अशोक गहलोत की सरकार ने रविवार को इसका ऐलान कर दिया। वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने बताया कि राजस्थान में लोगों को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
इसमें तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इससे पहले यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार समेत कई राज्य भी अपने यहां की जनता को फ्री में वैक्सीन लगाने की घोषणा कर चुके हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया, ”राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।”