नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। पिछले सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को टीम मैनेजमेंट ने दिल्ली कैप्टिल्स का कप्तान बनाया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ऋषभ को कप्तान बनाये जाने की बात कही है। दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा, ‘ऋषभ पंत आईपीएल 2021 में हमारे कप्तान होंगे।’
कप्तान बनाये जाने के बाद ऋषभ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है, ‘दिल्ली जहां मैं बड़ा हुआ और छह साल पहले अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की, ऐसी टीम का एक दिन कप्तान बनना हमेशा से मेरा सपना था और आज मेरा सपना पूरा हो गया। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने भी पंत को कप्तानी दिए जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन ऋषभ पंत इसका कैसे फायदा उठाता है यह देखने के लिये उत्सुक हूं। अपने हाल के प्रदर्शन के कारण वह इसका हकदार था और वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि कप्तानी उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बनाएगी।’