नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी फाइजर इंक और बायोनटेक एसई 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया था। अब कंपनी ने इस टीके को लेकर बड़ा दावा किया है। कंपनी के मुताबिक 12 से 15 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सौ प्रतिशत कारगर है।
गौरतलब है कि अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है जिसकी वजह से यहां लोगों को तेजी से टीका लगाया जा रहा है।
साथ ही अब ट्रायल में 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के युवाओं को फाइजर की वैक्सीन की वैक्सीन दी जा रही है। कंपनियों को उम्मीद है कि 2022 तक टीकाकरण की उम्र को बढ़ा दिया जाएगा। भारत में फिलहाल 45 साल से अधिक उम्र और फ्रंटलाइन वारियर्स को टीके लगाए जा रहे हैं।