नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस बीच देश में भी कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 100 से अधिक केस आने के बाद अब राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है।
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब सभी कोरोना संक्रमितों के सैंपल के जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का फैसला लिया है। दिल्ली कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरावाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।
दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज को मंजूरी देने की मांग की। इसके अलावा केजरीवाल ने बताया कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और छ: महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब राशन 31 मई तक दिया जाएगा।