नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। लेकिन अब इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल नजर आने लगे हैं। देश में चल रही कोरोना की दूसरी लहर की वजह से आईपीएल पर भी असर पड़ सकता है।
अक्षर पटेल और नीतीश राणा के बाद अब एक और आईपीएल खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गया है। बताया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 20 साल के पडिक्कल को RCB के स्क्वॉड से अलग कर दिया गया है। उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। पडिक्कल का संक्रमित होना आरसीबी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 147.4 की औसत से 737 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे।
बता दें कि 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें इस समय चेन्नई में हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग को भारत के छह शहरों में खेली जाएगी।