नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं। रविवार को सुरक्षाबल ने जवानों की तलाश में सर्च अभियान शुरु किया जिसके बाद 20 और शव बरामद किए गए।
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस बात की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अब भी एक जवान लापता है। वहीं इस हमले में कुल 31 जवान घायल हैं। शनिवार को इस हमले में नक्सलियों ने देसी रॉकेट लॉन्चर और एलएमजी का इस्तेमाल किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सबसे मजबूत गढ़ बीजापुर में यह ऑपरेशन चलाया था।
नक्सलियों के विरुद्ध अभियान नक्सलियों के सबसे बड़े पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन (PLGA 1) में से एक हिडमा के गढ़ में था।