नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद गुलाम नबी आजाद को मंगलवार के दिन राज्यसभा में विदाई दी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की। इस दौरान अपने पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की आंखों में आंसू आ गए।
पीएम ने एक आतंकी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से उस समय गुलाम नबी आजाद फंसे हुए लोगों की चिंता अपने परिवार के सदस्यों की तरह कर रहे थे। पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, ”जब आप (गुलाम नबी आजाद) मुख्यमंत्री (जम्मू-कश्मीर) थे, मैं भी एक राज्य (गुजरात) के मुख्यमंत्री के नाते काम करता था।
हमारी बहुत निकटता थी। एक बार गुजरात के यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। करीब 8 लोग मारे गए. सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया और वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, उनके आंसू रुक नहीं रहे थे।”