नई दिल्ली। कोरोना वायरस से मामले भारत में कल यानी सोमवार को 10 हजार से कम आए। यह दूसरा मौका जब एक महीने में दूसरी बार इतने कम केस पूरे देश में आए। देश में पिछले 24 घंटे में 9,110 नए मामले सामने आए जबकि 78 लोगों की मौत हो गई।
भारत में अब रोज 100 कम लोगों की मौत हो रही है जो देश के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,08,47,304 हो गया है।
वहीं अब तक देश में कुल 1,05,48,521 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से जंग जीत ली है। देश में अब तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,43,625 रह गई है। वहीं देश में टीकाकरण की बात करें तो अब तक भारत में 62,59,008 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।