नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया। पद छोड़ने के बाद उन्होंने बीजेपी का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे।
रुपाणी ने कहा, ”गुजरात के विकास यात्रा में मुझे जो योगदान का अवसर मिला उसके लिए पीएम मोदी का आभारी हूं। गुजरात के विकास की यह यात्रा नए उत्साह और नए नेतृत्व के साथ आगे बढ़ना चाहिए। बीजेपी की यह परंपरा रही है कि समय के साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व बदलते रहते हैं। जो पार्टी की ओर से दायित्व दिया जाता है कार्यकर्ता उसका पालन करता है। अब मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी संगठन में काम करने की इच्छा जाहिर की है। जो भी मुझे दायित्व दिया जाएगा वह करूंगा।”
अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में रुपाणी के अचानक इस्तीफे से सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम की रेस में तीन बड़े नेताओं का नाम चल रहा है। बता दें कि 2016 में आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था।
रुपाणी साल 2014 में राजकोट विधानसभा का उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे। आनंदी बेन सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। पार्टी कैडर में भी रुपानी काफी लोकप्रिय हैं और उनकी अच्छी पकड़ है।