मुंबई। शिवसेना के उद्धव गुट को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी खुशी देते हुए शिवाजी पार्क में दशहरे पर रैली करने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाले गुट को परमिशन देने से इनकार कर दिया है। उन्हें कहीं और रैली करनी होगी।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिवसेना को आदेश दिया है कि वह बीएमसी के वार्ड ऑफिसर के पास इस आदेश को लेकर जाए और रैली करने की परमिशन ले। अदालत ने कहा है कि सरकार की ओर से जारी 2016 के आदेश के मुताबिक यह परमिशन दी जाएगी।
यही नहीं पूरे आयोजन की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और यदि कुछ भी खामी पाई जाती है या फिर कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा होती है तो भविष्य में अनुमति देने पर विचार किया जाएगा।