नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
केकेआर के बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल से पहले हुए अभ्यास मैच में तूफानी पारी खेली है। उन्होंने 35 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग खेली। केकेआर का ये प्रैक्टिस मैच टीम पर्पल और टीम गोल्ड के बीच खेला गया।
मैच के दौरान गिल ने 3 छक्के और 11 चौके लगाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी से टीम गोल्ड ने पर्पल टीम को 10 विकेट से मात दी। टीम पर्पल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए। टीम गोल्ड ने इसे आसानी से हासिल कर लिया।
शुभमन गिल के प्रदर्शन से केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन काफी खुश दिखे। भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि स्ट्राइक-रेट एक तरह से ‘ओवररेटिड’ चीज है और उनका मानना है कि बल्लेबाज की सबसे मजबूत चीज एक निश्चित बल्लेबाजी शैली के बिना विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढालना होती है।