नई दिल्ली। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
फिलहाल बैंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने पॉवरप्ले में ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने विराट कोहली को आउट कर दिया। वहीं उसी ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बता दें कि आरसीबी ने अभी 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिकल मौजूद हैं। वहीं कोलकाता की ओर से इस मैच में वरुण च्रकवर्ती अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक 2 विकेट हासिल किए हैं।