नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में लगातार 2 महीने से घरने पर बैठे किसान आज यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के आसपास के इलाकों में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत देखने को मिली। कुछ जगहों पर पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े।
सिंघु बॉर्डर से निकलने के बाद किसानों के जत्थे ने अचानक रूट बदल दिया जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हो गई। इसके बाद सिंघु बॉर्डर से निकले किसानों का जत्था आउटर रिंग रोड पर पहुंच गया। किसान आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं।
बता दें कि पुलिस ने किसानों को आउटर रिंग रोड पर मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन आज सुबह ही किसान अड़ गए थे और बैरिकेड्स को तोड़ते हुए किसान आउटर रिंग रोड पर पहुंच गए हैं। वहीं गाजीपुर बॉर्डर से निकलकर किसान अक्षरधाम को पार कर ITO पहुंच गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है। पुलिस ने आश्रम के पास की सड़क को ब्लॉक कर दिया है।