नई दिल्ली। देश में आज यानी 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद! इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने आज एक खास किस्म की पगड़ी पहनी हुई थी।
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार खास केसरिया रंग की पगड़ी पहनी थी। 72वें गणतंत्र दिवस पर पारंपरिक कुर्ता पायजामा और जैकेट पहने कंधे पर शॉल डाले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी है।
गुजरात में जामनगर के शाही परिवार ने उपहार के रूप में भेंट की थी। इसलिए पीएम मोदी गणतंत्र दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार खास पगड़ी पहनकर आए। बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंधनी पहनी थी जो कमर तक थी।