नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के तीसरे मैच में रविवार को केकेआर ने हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए। जवाब में बड़ा स्कोर चेस करने उतरी हैदराबाद की टीम 177 रन ही बना सकी।
केकेआर की जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान काफी खुश नजर आए। उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर एक खास ट्वीट भी किया।
उन्होंने लिखा, ‘आईपीएल में 100वीं जीत दर्ज करना अच्छा रहा। वेल डन ब्वॉयज… केकेआर, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह (उनको थोड़ी गेंदबाजी करते हुए देखना भी अच्छा लगा।), शाकिब अल हसन और पैट कमिंस, सच कहूं तो सबको खेलते देखना अच्छा लगा।’