लखनऊ।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार में आती गाड़ी प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदते हुए निकल रही है।
वीडियो सामने आते ही अब सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसकी तुलना ‘जलियांवाला कांड’ से कर दी तो वहीं बीजेपी की ही सहयोगी जेडीयू ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि ये ‘ब्रिटिश काल की याद’ दिलाता है। ‘जलियांवाला बाग में जैसी स्थिति थी, वैसी ही आज यूपी में हो गई है। किसान ये भूलेगा नहीं. केंद्र सरकार को असंतोष का सामना करना पड़ेगा।’