नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है। यहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ महीनों की राहत के राज्य में कोरोना की स्पीड अचानक तेज हो गई है। महाराष्ट्र का पुणे शहर इस समय कोरोना का केंद्र बन गया है।
पुणे में नए मामले पीक पर है। बुधवार को संक्रमण के 8,553 नए मामले सामने आए हैं। पुणे ने पिछले चार दिनों में दो बार 8 हजार का आंकड़ा पार किया है।
जिला में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 64 हजार से अधिक है। संक्रमण के नए मामले रोजना बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने कई सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।