लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की आज यानि मंगलवार को जेल से रिहाई हो गई। 4 महीने तक जेल की हवा खाने के बाद आशीष मिश्रा जेल से बहार आया। जेल से बाहर लाने के पहले जेल अधीक्षक और पुलिस इंस्पेक्टर ने गेट से बाहर आकर हालात का जायजा लिया कि कैसे आशीष को बाहर ले जाया जाएगा, पुलिस की घेराबंदी किस तरह होगी, जिसमें आशीष को निकाला जा सके।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सोमवार को लखीमपुर में चार किसानों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के जमानत आदेश में सुधार किया। इससे आशीष की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया था। न्यायालय के आदेश में कुछ धाराएं उल्लेख से छूट गई थीं जिस वजह से आशीष की रिहाई अटकी हुई थी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण पर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा। राकेश टिकैत ने कहा “पूरे देश और पूरी दुनिया ने अजय टेनी और आशीष टेनी के सबसे कुख्यात लखीमपुर खीरी प्रकरण को देखा। आशीष मिश्रा को एक जघन्य अपराध करने के बावजूद तीन महीने के भीतर जमानत मिल गई।’