मुंबई। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित आपत्तिजनक बयान का समर्थन करने पर मुंबई के भिवंडी से एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था।
उसने कहा था- वह किसी धर्म विशेष का समर्थन नहीं करता है। पुलिस ने बताया आरोपी युवक इंजीनिरिंग का छात्र है। उसकी पहचान साद अशफाक अंसारी के रूप में हुई है।
नुपुर शर्मा का किया था समर्थन
साद अशफाक पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक पोस्ट की थी। इसमें नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का समर्थन करते हुए कई बातें लिखी गई थीं। आरोप है कि युवक की टिप्पणी से दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हुईं।
भीड़ ने किया हमला
साद का पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ, भिवंडी कैसरबाग इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और उसके घर में घुस गए। यहां साद से जबरन माफी मंगवाई गई और उससे कलमा पढ़ने को कहा गया।
साद का कहना है कि वह किसी धर्म विशेष का समर्थन नहीं करता है। उसने कहा, उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साद के बयान के बाद इकट्ठी भीड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में साद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।