मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 24 जनवरी को दोनों सात फेरे लेंगे। आज यानी शनिवार को दोनों की संगीत सेरेमनी है। वेडिंग वेन्यू अलीबाग में नताशा और वरुण का परिवार पहुंच गया है।
दोनों की शादी को लेकर फैंस खासे उत्साहित नजर है। हर किसी की नजर शादी में शिरकत करने वाले गेस्ट की लिस्ट पर है। जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से डेविड धवन ने कम मेहमानों को न्यौता दिया है। बताया जा रहा है कि वरुण और नताशा की शादी में कुल 50 लोग ही शामिल होंगे, जिनमें परिवार, करीबी, दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स के नाम शामिल हैं।
हालांकि, वरुण धवन और नताशा की शादी में आने वाले गेस्ट्स की लिस्ट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। हाल ही में खबरें आई थीं कि वरुण धवन की शादी में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर के शामिल होने की खबरें सामने आई थीं और हाल ही में सिद्धार्थ को वरुण-नताशा के वेडिंग वेन्यू के बाहर स्पॉट भी किया गया है। अब हाल ही में यह खबर भी सामने आई है कि इस लिस्ट से बच्चन परिवार, कपूर फैमिली और गोविंदा के नाम बाहर हैं।