कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में आई नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने 20 जून को तलब किया है। पुलिस ने पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बंगाल के नारकेलडांगा पुलिस थाने में पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 153ए, 295ए, 298 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बता दें विवादित टिप्पणी को लेकर देशभर में बवाल मचा था। कई राज्यों में शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते शुक्रवार को देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन किए गए थे।
भिवंडी में पेश होने के लिए मांगा वक्त
उधर, नूपुर शर्मा ने महाराष्ट्र के भिवंडी में दर्ज केस को लेकर पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए वक्त मांगा है। भिवंडी पुलिस ने शर्मा को कथित विवादास्पद ट्वीट पर 15 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। भिवंडी में रजा अकादमी के एक प्रतिनिधि ने 30 मई को शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
बंगाल के कई शहरों में हुए प्रदर्शन, हिंसा
इस मामले में नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पिछले शुक्रवार को देश के कई शहरों में प्रदर्शन किए गए थे। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार शाम को कुछ लोगों ने बेथुआडहरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में स्टेशन के कुछ कर्मचारी और कृष्णानगर-लालगोला लोकल ट्रेन के यात्री घायल हो गए। हालांकि, पिछले दो दिनों से हिंसा का सामना कर रहे हावड़ा और मुर्शिदाबाद जिलों में रविवार को स्थिति कमोबेश शांतिपूर्ण रही।