नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज अपना 59वां जन्मदिवस मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा अध्यक्ष को ट्विटर पर बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामनी की।
सीएम योगी ने ट्वीट किया, “लोकप्रिय, कर्मठ एवं मृदुभाषी राजनेता, लोक कल्याण को समर्पित माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को उनके जन्मदिन की हृदयतल से बधाई। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
उनके अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए लिखा कि “मैं माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ, अपनी बुद्धिमत्ता व अनुभव से सदन की गरिमा व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और समृद्ध कर देश के विकास को गति देने में आपका योगदान प्रेरणीय है. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ।”