फैशन ट्रेंड्स हर साल नए रूप-रंग में उभरते नज़र आते हैं। फैशन पेंडुलम के कांसेप्ट से देखें तो वो ट्रेंड्स जो सालों पहले चलन में थे, वो वापस कब ट्रेंडिंग बन जाएं, इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। इस साल स्प्रिंग से लेकर समर विंटर तक में ऐसे 5 कपड़े ट्रेंड में छाए रहे, जो करीब 20 साल पहले 2000s में पॉप्युलर हुआ करते थे। आज हम बात करने वाले हैं उन्हीं फैशन ट्रेंड्स की, जो इस साल छाए रहे।
ट्रैक सूट
जी हां, पिछले साल शुरू हुआ ऐथलीजर लुक इस साल भी छाया रहा। इसमें को-ऑर्ड ट्रैक सूट सबसे ज्यादा पॉप्युलर रहे। क्लासिक स्वेटशर्ट मटीरियल से बने ये कपड़े कई साल पहले हॉलिवुड में खासतौर पर पॉप्युलर हुए थे, जिसमें पैरिस हिल्टन से लेकर जेनिफर लोपेज तक को स्पॉट किया जाता था। ट्रेंड में इनकी वापसी होने पर बीटाउन अदाकाराओं को भी इस अटायर में देखा गया।
बेबी टीज या क्रॉप टॉप्स
क्रॉप टॉप्स में आपने अनन्या पांडे से लेकर तारा सुतारिया जैसी कई ऐक्ट्रेसेज को स्पॉट किया होगा। ये अदाकाराएं इन्हें स्कर्ट से लेकर जॉगर्स और जींस तक के साथ वेअर करती दिखी हैं। बेबी टी-शर्ट्स अपर पोर्शन से टाइट होती हैं और नीचे से क्रॉप्ड होती हैं। ये ज्यादातर कॉटन मेड होती हैं, जो इन्हें स्प्रिंग ऐंड समर में पहनने के लिए परफेक्ट चॉइस बनाता है।
कार्डिगन
समय के साथ कार्डिगन का चलन बाहर हो गया, लेकिन अब ये लौट आया है। जींस और स्कर्ट के साथ कार्डिगन पहनने के ट्रेंड ने इस साल वापसी की, जिसका असर हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक पर देखा जा रहा है। कई रेडी टू वेअर ब्रैंड्स में आपको इसके ढेरों ऑप्शन्स मिल जाएंगे। वैसे इंडियन्स के पास कार्डिगन्स तो होते ही हैं, क्योंकि यहां साड़ी के साथ आमतौर पर इन्हें ही पहना जाता है, तो इस स्टाइल को फॉलो करने में आपको ज्यादा पैसे तक खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
बगेट बैग
इस तरह के पर्स जहां आउट ऑफ फैशन माने जाने लगे थे, वहीं अब इनका चलन फिर से तेज होता दिख रहा है। बगेट बैग स्मॉल साइज के होते हैं और इनका आकार कर्वी होता है। इनकी स्ट्रैप भी लंबी की जगह छोटी होती है। अदाकाराओं को इन्हें ज्यादातर शोल्डर पर कैरी करते देखा गया है, जो ओवरऑल स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ा देते थे।
फ्लेयर्ड एंड बैगी पैंट्स
जी हां, अब आपकी फ्लेयर्ड और बैगी पैंट्स भी वापसी कर चुकी हैं। ये कम्फी आउटफिट 2000s में काफी ज्यादा हिट थीं, जिसके बाद स्लिमफिट और स्किनी जींस का ट्रेंड पर कब्जा हो गया। हालांकि, अब ये पुराना फैशन लौट आया है और बीटाउन की अदाकाराओं को इसमें देखा भी गया। कई ब्रैंड्स ने भी इसके न्यू कलेक्शन को लॉन्च किया।बैगी पैंट्स के साथ ओवर साइज हुड्डी का इस वक्त काफी क्रेज है।