नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर व् बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन हो गया है। रविवार को उनकी मौत हो गई। पटेल ने इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिये दी। पूर्व क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट की।
बता दें कि ब्रेन हैमरेज के कारण उन्हें पहले अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अत्यंत दु:ख एवं शोक के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल जी का निधन हो गया है। । वह 26 सितम्बर को अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुए। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। उसकी आत्मा को शांति मिलें।’
इस दुखद खबर से भारतीय क्रिकटर्स में शोक का माहौल है। कई दिग्गज खिलाडियों ने सोशल मीडिया पर पार्थिव के पिता को श्रन्धांजलि दी। अजयभाई पटेल को साल 2019 में ब्रेन हैमरेज हुआ था। उस वक्त पार्थिव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेल रहे थे।
बता दें कि पार्थिव पटेल टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना ली थी। हालांकि इसके बाद उनका टीम में आना-जाना लगा रहा।