नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पहली बार देश की जनता को मंगलवार को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई।
उन्होंने कहा कि जो पीड़ा आप सह रहे हैं मुझे उसका एहसास है। उन्होंने आगे कहा कि हम हौसले और तैयारियों से यह जंग जीतेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें आज जागरुकता की जरूरत है। यदि समाज खुद से उठ खड़ा हो तो फिर कंटेनमेंट जोन्स से लेकर लॉकडाउन तक की पाबंदियों की जरूरत नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राज्यों से भी अपील करूंगा कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के तौर पर भी इस्तेमाल करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हम देशवासियों की भी सेहत सुधारेंगे और अर्थव्यवस्था का भी सुधार करेंगे।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने टीकाकरण अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया है। हमने तेजी से 10 करोड़, 11 करोड़ और फिर 12 करोड़ के टारगेट को हासिल किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने कल ही फैसला लिया है कि अब 1 मई से 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लग सकेगा।इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्यों से अपील की कि वे मजदूरों को भरोसा दिलाएं कि शहरों को छोड़कर न जाएं और जहां हैं, वहीं रहें।