नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता अमर प्रीत सिंह देओल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सीएम चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात के बाद यह जानकारी सामने आई है।
महाधिवक्ता के इस्तीफे के बाद अब पुलिस महानिदेशक को भी बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें महाधिवक्ता की नियुक्ति पर सिद्धू ने सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके देओल ने 1 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था।
जिसे अब मंजूरी किया गया है। पंजाब सरकार ने 27 सितंबर को देओल को राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया था।