मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का गाना ‘सीटी मार’ रिलीज हो चुका है। गाना सोशल मीडिया पर आते ही लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है। गाने में सलमान और दिशा पाटनी ने जबरदस्त डांस किया है।
इस गाने में सलमान खान ने एक बार फिर से अपने फैंस को एक खास डांस स्टेप दे दिया है। सलमान का यूनीक स्टेप फैंस को खूब पसंद आ रहा है। गाना रिलीज होने के एक घंटे में ही 5 लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हैं।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म राधे ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म सिनेमाघरों के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक साथ रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था।
ट्रेलर में सलमान खान दमदार डॉयलॉग्स के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पिछले साल ईद के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था। फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।