नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। यहां हर रोज 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। महामारी पर काबू पाने के लिए दिल्ली में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
कोरोना संकट में घिरे लोगों को अब दिल्ली सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। दरअसल, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 मई से शुरू होने जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
राज्य सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह ऐलान किया। बता दें कि देशभर में 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में कोरोना का जबरदस्त कहर छाया हुआ है। कोरोना काल में समाधान एक ही है और वो है वैक्सीन। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 18 साल से ऊपर उम्र को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। इसका पूरा प्लान तैयार हो रहा है।