मंदसौर। राजस्थान के मंदसौर जिले में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपना लिया है। शुक्रवार की शाम गायत्री परिवार में इकरा से इशिका बनी युवती ने पंचतत्व स्नान और पूजन कर हिंदू धर्म अपना लिया। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के से प्यार हो गया और वह युवक के साथ रहने के लिए हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हो गई। धर्म परिवर्तन के बाद अब लड़की का परिवार और समाज उसे धमकी दे रहा है। दोनों सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर निवासी इकरा को राहुल वर्मा नाम के लड़के से प्यार हो गया था। राहुल मूल रूप से मप्र में मंदसौर जिले का रहने वाला है। उनका परिवार मंदसौर में रहता है। लेकिन वे बचपन से ही जोधपुर में रह रहे थे। तीन साल पहले जब इन दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ तो दोनों नाबालिग थे। अब वयस्क होते ही दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया।
इस दौरान जब राहुल ने लड़की को हिंदू होने की बात बताई तो लड़की उससे शादी कर हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हो गई। इससे राहुल के परिवार को भी कोई दिक्कत नहीं थी। इसलिए परिवार ने दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से मंदसौर के गायत्री परिवार में उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कर की।
इकरा से इशिका बनी लड़की का कहना है, उसने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है लेकिन अब उसे जोधपुर में मौजूद अपने परिवार और मुस्लिम समुदाय के लोगों से खतरा है। लड़की 19 साल की है और 9वीं तक पढ़ी है। गौरतलब है चैतन्य सिंह, जो पहले मंदसौर में हिंदू धर्म अपना चुके हैं, के बाद धर्म परिवर्तन का यह दूसरा मामला है।