मुंबई। पात्रा चॉल भूमि घोटाला (Patra Chawl land scam) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत को राहत मिल गई है। आज बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में राउत को जुलाई के अंत में गिरफ्तार किया था। मामले में राउत की पत्नी, करीबियों समेत कई लोगों से ईडी पूछताछ कर चुकी है।
यह भी पढ़ें
अब्दुल्ला आजम को झटका, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की याचिका खारिज
लेदर, टेक्सटाइल, टॉयस एंड गेम्स इंडस्ट्री यूपी को बनाएंगी वन ट्रिलियन इकोनॉमी
विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। मुंबई के उत्तरी उपनगरीय इलाके में पात्रा चॉल प्रोजेक्ट के मामले में ईडी जांच कर रही है। जांच के दौरान उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 31 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और ई़डी की हिरासत में 8 दिन बिताने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
7 सितंबर को उन्होंने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। राउत ने दावा किया था कि उनके खिलाफ दर्ज ईडी की मामला सत्तारूढ़ दल की तरफ से विपक्ष का दबाने की कोशि है। उन्होंने यह भी कहा था कि अपराध की आय के तौर पर दिखाए गए 1.06 करोड़ रुपये का हिसाब था और जानकारी दी गई थी।
Patra Chawl land scam, Patra Chawl land scam case,Relief to Sanjay Raut, Sanjay Raut news,