बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों छुट्टियां मनाने मालदीप पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने अपनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं। फोटो में सारा ब्लू मोनोकिनी में नजर आ रही है।ब्लू प्रिंटेड मोनोकिनी और सनग्लासेज पहने सारा सूरज की रोशनी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।
उन्होंने सूरज की ओर देखते हुए पोज दिए हैं। सारा ने कैप्शन में लिखा- ऊपर आसमान, नीचे रेत…इस पल में जियो…समय के साथ बहो। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा हाल ही में वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह वरुण के ऑपोजिट लीड रोल में थीं।
कोरोना महामारी की वजह से ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने नापसंद कर दिया था। इसके अलावा एनसीबी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने की वजह से भी सारा चर्चा के केंद्र में आ गई थीं।

