नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के रजौरी नगर गार्डन में मास्क लगाए शख्स ने एक शादीशुदा जोड़े के साथ लूटपाट करने की कोशिश की। विरोध करने पर लुटेरे ने चाकू से हमला कर पति को बुरी तरह घायल कर दिया।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना 16 फ़रवरी की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार यह कपल अक्सर इस गार्डन में बैठा करता था।
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया की गुरुवार को डीडीयू हॉस्पिटल से यह जानकारी मिली कि मायापुरी इलाके में रहने वाले राम किशोर उर्फ़ किशोर कुमार को उसके भाई ने बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
किशोर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ गार्डन ने घूम रही थी तभी एक बदमाश उनके सामने आया और 300 रूपये की मांग की। विरोध करने पर लुटेरे ने उसके पति पर चाक़ू से वार किया और मौके पर से फरार हो गया।
Edited by: Saniya Parveen