पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब पॉलिटिकल पार्टियां जोरशोर से तैयारियों में लग गई हैं। अब राज्य के अंदर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में नए-नए चेहरे भी राजनीति में आते हुए दिखेंगे। इसकी शुरुआत पंजाब में हो गई है। दरअसल, कोरोना महामारी में पूरे देश के लिए मसीहा बने सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने पॉलिटिक्स में एंट्री कर ली है और सोमवार को उनकी तरफ से औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मालविका सूद ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है, सोमवार को इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मालविका सूद को कांग्रेस मोगा शहरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी घोषित कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को ना सिर्फ इसका मोगा शहरी सीट पर फायदा मिलेगा, बल्कि धर्मकोट, निहालसिंह वाला सीटों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। इसकी वजह है मालविका सूद का सामाजिक सेवाओं में एक्टिव रहना।

पॉलिटिक्स के जानकार मानते हैं कि मालविका सूद के कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। मालविका सूद मोगा जिले में सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने मोगा में 1000 छात्रों को साइकिल बांटी थी। इस दौरान सोनू सूद भी मौके पर मौजूद थे।