अहमदाबाद। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकाट के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान का विरोध हो रहा है। इस बीच पठान का विरोध करने पर कच्छ के एक संत को सर कलम करने की धमकी मिली है। हिंदू युवा वाहिनी गुजरात के पूर्व अध्यक्ष योगी देवनाथ बाबू को ट्विटर पर यह धमकी दी गई।
गौरतलब है कि ईशनिंदा जैसे मामलों को लेकर देश के विभिन्न शहरों में 4 से अधिक लोगों की हत्या तथा बहुतेरों को सर कलम करने की धमकी मिलने के बाद गुजरात के कच्छ के एक संत को टि्वटर पर पठान नामक फिल्म का विरोध करने को लेकर सर कलम करने की धमकी दी गई।
योगी देवनाथ बापू ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर ट्विटर पर व अन्य इंटरनेट मीडिया माध्यम पर बहिष्कार करने का ऐलान किया था। अली नामक ट्विटर अकाउंट से संत को शाहरुख खान की फिल्म का विरोध करने पर सर कलम करने की धमकी दी गई।
देवनाथ बापू ने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी है, जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमकी देने वाले की अभी पहचान नहीं हो पाई है अली नामक अकाउंट कहां से ऑपरेट किया जा रहा है तथा किस व्यक्ति का है और किस संगठन से जुड़ा है पुलिस अभी इस के तथ्य खंगाल रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले मुहम्मद पैगंबर को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर, हैदराबाद सहित अन्य कई शहरों में जहां कुछ लोगों का सर कलम कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। गुजरात पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जिस ट्विटर खाते से संत को धमकी दी गई है वह सलीम अली एसआरके फैन के नाम से बना है।