बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज़ हो गई। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। साथ ही आलिया की दमदार एक्टिंग की भी जम कर प्रसंशा की जा रही है। फैंस उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है।
फिल्म में शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम रोल प्ले किया है। आलिया और उनकी जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। दोनों ही एक्टर्स की केमिस्ट्री देखने लायक है। अब शांतनु ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्हें एक सीन को पर्फक्ट करने के लिए आलिया से 20 थप्पड़ खाने पड़े। दरअसल ये सीन फिल्म के गाने ‘मेरी जान’ का है। इस सीन को शूट करने में आलिया को 20 टैक्स लेने पड़े।

इस सीन के बारे में खुलकर बात करते हुए शांतनु ने कहा, ‘सबसे जरूरी चीज होती है एक एक्टर के तौर पर अपने सह कलाकारों और निर्देशक के साथ सेम पेज पर होना, जिस बात की तसल्ली की गई थी। हम जानते थे कि हमें क्या करना है। आप तैयारी के दौरान धीरे-धीरे कंफर्टेबल हो जाते हैं और उन चीजों को छोड़ देते हैं जो आपको रोक रही हैं। एक थप्पड़ भी पूरी तरह एक्टिंग का ही हिस्सा होता है, आप उस पल और उस किरदार में होते हैं, और चीजों को पर्सनली नहीं लेते हैं।’
शांतनु ने आगे कहा, ‘आलिया भट्ट मुझे जोर से थप्पड़ नहीं मार पा रही थीं। उनके लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था, हमने करीब 20 टेक किए। वह बहुत स्वीट हैं और मैंने उनसे कहा कि परेशान नहीं हों, तो धीरे-धीरे वो भी इसे लेकर कूल हो गईं।’