लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण का मतदान जारी है। 16 जिलों की 61 सीटों पर चल रही वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक सुबह 1 बजे तक यूपी में 34.83% वोटिंग हो चुकी है। आयोध्या में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां 35.93 फीसदी मतदान हुआ है।
वहीं अमेठी में 35.93 प्रतिशत, बहराइच में 37.25 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी में 36.23 फीसदी चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत, गोंडा में 34.36%, कौशांबी में 37.23%, प्रतापगढ़ में 33.59%, प्रयागराज में 30.30%, रायबरेली में 33.64%, श्रावस्ती में 36.50 % सुल्तानपुर में 34.85 % में मतदान हुआ है।
इस बीच खबर है कि कुंडा में सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। साथ ही गुलशन यादव ने आरोप लगाया है कि उन पर फायरिंग व पथराव भी किया गया है।