लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों थोड़ी कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 29824 नए केस सामने आए और 266 लोगों की मौत हो गई।
राजधानी लखनऊ मे नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में 3759 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए केस आने के बाद यूपी में अब 300041 एक्टिव केस हो चुके हैं।
लखनऊ और कानपुर में इस वायरस की वजह से 13, प्रयागराज में 21, वाराणसी में 14, हरदोई में 15 मौतें हुई हैं। यूपी में अबतक कोरोना से कुल 11943 लोगों की जान चुकी ही। दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन नोएडा में 971 नए मामले आए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई।