लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुत ही जल्द हेलीकॉप्टर टैक्सी की सेवा शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर टैक्सियों की शुरुआत दिसंबर से होने की संभावना जताई जा रही है। इन टैक्सियों की मदद से उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा। कोरोना महामारी के चलते लोग रेल और बसों में यात्रा करने से बच रहे हैं , ऐसे में ये सेवा एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और यात्रा को आसान बनाने के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सियां सहयोगी साबित होंगी। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार इससे पर्यटन आसान बन जाएगा। प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति, मुकेश कुमार मेश्रम बोले कि ‘ऐसे कई लोग हैं जो इस तरह के महंगे हेलीकॉप्टर खरीद सकते हैं।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा ऐसे पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करेगी।’
उन्होंने आगे बताया कि ‘हालांकि अधिकांश पर्यटक,विशेष रूप से विदेशी,ताजमहल को देखने के लिए आगरा आते हैं क्योंकि मार्ग में अच्छी कनेक्टिविटी है, वही पर्यटक खराब कनेक्टिविटी के कारण अन्य समान रूप से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को छोड़ देते हैं. जैसे, यह सेवा पर्यटकों को ऑफबीट पर्यटन स्थलों पर भी जाने का विकल्प भी प्रदान करेगी।’