लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया। केंद्रीय मंत्री एंव यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीजेपी का निषाद पार्टी से गठबंधन हो चुका है।
यूपी चुनाव में भाजपा और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेंगी। अपना दल पहले से इस गठबंधन का हिस्सा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘मैं पिछले 3 दिन से यूपी में हूं, निषाद पार्टी के साथ हमारा गठबंधन और मजबूत होगा। 2022 का विधानसभा चुनाव हम आपस में मिलकर मजबूती से लड़ेंगे। ये गठबंधन बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल का है।’
बता दें कि देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने सियासी समीकरण बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी ने चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की अगुवाई में रणनीतिकारों की पूरी टीम मैदान में उतार दी है। पिछले कई दिनों से यह टीम अलग-अलग स्तरों पर बैठकें कर माहौल को भांपने और पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं को जीत के गुर सिखाने में जुटी है।