कटरीना कैफ ने फाइनली विकी कौशल के साथ अपने वकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें देखकर फैन्स खुश हो रहे हैं। विकी कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद से अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी थे। अब फाइनली साथ में बढ़िया वक्त बिताने के लिए टाइम निकाला है। दोनों ने जगह का खुलासा नहीं किया है। हालांकि कुछ फैन्स कयास लगा रहे हैं कि वे मालदीव में हैं। कटरीना ने तीन फोटोज शेयर की हैं। इनमें समुद्र, बीच, सनसेट, हट और खूबसूरत हरियाली दिख रही है। शादी के तुरंत बाद भी कटरीना ने फोटोज शेयर की थीं लेकिन इनमें साथ में विकी नहीं थे।
कटरीना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
विकी कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी वकेशन के फोटोज फैन्स के साथ शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में कटरीना विकी के साथ यॉट पर दिख रही हैं। उन्होंने विकी के कंधों पर अपने हाथ रखे हैं। इसके बाद कटरीना की एक सिंगल फोटो है। एक और फोटो में सीनिक ब्यूटी दिख रही है।
छिपाते रहे अफेयर
कटरीना और विकी ने अपना कोर्टशिप पीरियड लोगों से छिपाने की कोशिश की थी। हालांकि कई बार उनकी साथ में तस्वीरें लीक हुईं। इसके बाद दोनों शादी की खबरें छिपाने की कोशिश करते रहे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में डिटेल्स आती रहीं। शादी के बाद से वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करते रहते हैं। पहली बार दोनों ने वकेशन के फोटोज शेयर किए हैं।
कटरीना घर पर लाईं पॉजिटिविटी
विकी और कटरीना ने राजस्थान में सवाई माधोपुर में शादी की थी। वेडिंग फंक्शन में उनके करीबी ही शामिल हुए थे। कटरीना शादी के बाद पूरी तरह से कौशल फैमिली के रंग में रंग चुकी हैं। उनके देवर सनी कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी भाभी घर में पॉजिटिविटी लाई हैं।