नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में विराट कुर्सी पर रस्सी से बंधे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को खुद विराट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, बबल में खेलने पर कुछ ऐसा ही महसूस होता है। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। कुछ लोग उन्हें इस फोटो के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा आईपीएल ट्रॉफी चुराते हुए पकड़े गए विराट कोहली तो वहीं एक शख्स ने लिखा कि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का यह एक मात्र रास्ता है।
बता दें कि 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का सफर खत्म हो चुका है। विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम चौथे नंबर पर रही। आईपीएल के बाद विराट कोहली अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेंगे।
आरसीबी के कप्तान के तौर पर यह विराट का आखिरी आईपीएल सीजन था और टीम इंडिया के टी20 कप्तान के तौर पर अब यह विराट का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा। विराट इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।