नई दिल्ली। अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्ववंशी इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रोहित शेट्टी के डायरेक्टर में बनी यह फिल्म लंबे समय से अटकी हुई थी।
कोरोना वायरस की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है। लेकिन अब सिनेमाघरों के एक बार फिर से खुलने के बाद इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। बड़े पर्दे पर फिल्मों का मजा लेने के लिए अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह सिनेमाघरों में फैंस का स्वागत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में तीनों स्टार्स बात कर रहे हैं अपने एक्शन एंटरटेनर फिल्म सूर्यवंशी की। अक्षय कुमार कहते हैं कि जिंदगी में कोरोना वायरस की वजह से लगा इंटरवल खत्म हो चुका है। ऐसे में समय आ गया है सिनेमाघरों में वापसी करने का। रणवीर सिंह बताते हैं कि इस दिवाली पर सिनेमा में आ रही है पुलिस।