शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 7 नए मामले दर्ज किए गए। इनमे एक साढ़े तीन साल का बच्चा भी शामिल है। 7 नए मामले सामने आने से अब राज्य में ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 17 हो गई है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित 695 नए केस दर्ज किए गए हैं।
ओमीक्रॉन के 7 नए मामले दर्ज
राज्य की राजधानी मुंबई से 3 मामले सामने आए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की हालिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सात नए ओमिक्रोन मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन मुंबई से और चार पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं।
तंजानिया से लौटा यात्री धारावी का निवासी
स्वास्थ विभाग ने कहा, ‘मुंबई के तीन मरीज क्रमशः तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी के सभी पुरुष हैं।’ नगर निगम ने जानकारी दी कि ‘तंजानिया से लौटा यात्री घनी आबादी वाले धारावी स्लम क्षेत्र का निवासी था, लेकिन समुदाय में घुलने-मिलने से पहले वो आइसोलेट था।’