भारत लगातार कोरोना के चंगुल से छूटने की राह की ओर अग्रसर है। देश में इस वायरस के मामलों में गिरावट रोज़ाना दर्ज की जा रही है। गुरुवार को देश में कोरोना के 13,166 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 302 मरीज़ों की मौत हो गई। इसी बीच कुल 26,988 लोगों ने इस वायरस को मात दी।
अब तक कुल 4,22,46,884 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना से अब तक 5,13,226 लोगों कि मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या की बात करें तो देश में फिलहाल 1,34,235 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.31% है।
इस समय देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.48% है। गुरुवार को देश भर में 10,30,016 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 76.45 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 176.86 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।