नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज भारी गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज मंगलवार 16 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,813 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 6,104 कम हैं। इस दौरान 29 मरीजों की जान चली गई।
बता दें कल के आंकड़े में 14,917 मामले सामने आए थे और 32 मरीजों की मौत हुई थी। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,252 हो गई है जो कि कल की तुलना में 6,256 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,27,098 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में कोरोना के 1227 मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1227 मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हो गई। राजधानी में अब कोरोना के कुल 7,519 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 14.57 फीसदी हो गई है। 2130 लोग ठीक भी हुए।
मुंबई में कोरोना के 584 नए मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को कोरोनावायरस के 584 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी मामले एसिम्पटोमेटिक हैं। इस दौरान 407 लोग कोरोना महामारी से ठीक भी हो चुके हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस परीक्षणों की कुल संख्या 7,258 बढ़कर 1,79,57,445 हो गई।