चंडीगढ़। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में विदेशी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में रहकर संवेदनशील जानकारियां साझा करने का आरोप है।
ISI एजेंट और पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़े थे संबंध
पुलिस जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह के संबंध पाकिस्तान के खुफिया एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से थे। इसके अलावा उसकी करीबी संबंध जासूसी के आरोप में पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी थे। पुलिस ने खुलासा किया कि जसबीर और ज्योति, दोनों ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में आयोजित एक पार्टी में भी शिरकत की थी। इस दौरान बनाए गए एक वीडियो में जसबीर सिंह नजर आया था, जिसे ज्योति ने रिकॉर्ड किया था।
तीन बार कर चुका है पाकिस्तान यात्रा
जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर सिंह 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। इन दौरों के दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान की सेना के अधिकारियों और स्थानीय व्लॉगर्स से करवाई गई थी। पंजाब पुलिस ने बताया कि जसबीर के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाकिस्तान से जुड़े कई नंबर और संदिग्ध डेटा पाए गए हैं।
साक्ष्य मिटाने की कोशिश की
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी से पहले जसबीर सिंह ने अपने पाकिस्तानी संपर्कों के साथ हुई बातचीत और डिजिटल साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी। लेकिन साइबर फोरेंसिक जांच में यह जानकारी पुनः हासिल कर ली गई। फिलहाल मोहाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जसबीर सिंह का यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है और उसके 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
अब तक पंजाब से 7 जासूस गिरफ्तार
इससे पहले पंजाब पुलिस ऑपरेशन सिंदूर के तहत राज्य से सात लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें सुखप्रीत सिंह, करनबीर सिंह, मोहम्मद, गुजाला, फलकशेर मसीह और सूरज मसीह शामिल हैं। सभी पर भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंसियों को लीक करने के गंभीर आरोप हैं।